स्वीप के तहत उरवां में दो दिनी एडवेंचर्स गतिविधि चार से
चंदवारा में विधानसभा चुनाव के लिए 4 और 5 नवंबर को मतदाताओं की जागरूकता बढ़ाने के लिए एडवेंचर्स गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें बनॉना राईड, डिस्को-रिंगो राईड...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड अन्तर्गत तिलैया डैम, उरवां झील रेस्टूरेंट के समीप में स्वीप के तहत मतदाताओं के जागरूकता रने चार और पांच नवंबर को दो दिनी एडवेंचर्स गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बनॉना राईड्, डिस्को-रिंगो राईड, कायाकिंगॅ आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा बोटिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। शारीरिक रूप से सक्षम 15 से 50 वर्ष के युवा और युवातियां इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। बताया गया कि पूर्व में अनुभव प्राप्त होना आवश्यक नहीं है। तैराकी नहीं जानने वाले प्रतिभागी भी पानी के खेलों में भाग ले सकते हैं। यह कार्यक्रम प्रशिक्षकों द्वारा सुरक्षित रूप से आयोजन करने के लिए सुरक्षा संबंधित लाइव जैकेट का प्रयोग करना सभी प्रतिभागियों द्वारा अनिवार्य होगा। पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर यह आयोजन निःशुल्क होगा। प्रतिभागियों को अपने साथ अतिरिक्त टी-शर्ट, हॉफ पैन्ट, तौलिया,हवाई चप्पल आदि स्वयं लेकर आना होगा। इस कार्यक्रम का निष्पादन एडवेन्चर ट्रैब्लर्स एकाडेमी द्वारा किया जाएगा। जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के मीडिया कोषांग ने शुक्रवार को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।