Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमा78th Independence Day Koderma Divyang Sangh Organizes 25-Km Tiranga Yatra in Jharkhand

दिव्यांगजनों ने निकाली 25 किलोमीटर तिरंगा यात्रा

झुमरी तिलैया में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर संघर्ष दिव्यांग संघ कोडरमा ने तिरंगा यात्रा निकाली। सुभाष चौक से शुरू हुई यात्रा 25 किलोमीटर तक विभिन्न चौकों से होते हुए शहीद स्मारक चौक पर समाप्त हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 Aug 2024 11:40 PM
share Share

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । आजादी के 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संघर्ष दिव्यांग संघ कोडरमा द्वारा झुमरी तिलैया के सुभाष चौक के आदमकद प्रतिमा और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर फूल अर्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुवात की। तिरंगा यात्रा झंडा चौक,महाराणा प्रताप चौक,गांधी चौक कोडरमा, ढाब रोड डोमचांच, महेशपुर चौक होते हुए शहीद स्मारक चौक डोमचांच तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो वहां पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। मौके पर शहीदों के चरणों में फूल अर्पण कर समापन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजनों ने तिरंगा लिए और देश भक्ति गानों के साथ अपने अपने स्कूटी और टोटो में दिखे। रैली में दिव्यांगजनों से बातचीत में बताया कि हमलोगों को भी देश के प्रति प्रेम है। इसलिए आजादी के अगस्त में तिरंगा यात्रा निकालें हैं। वहीं संघ के अध्यक्ष योगेंद्र पंडित ने कहा कि हमलोग रैली के माध्यम से देशवासियों के बीच देश भक्ति और देशप्रेम प्रकट कर रहे हैं और एकजुट रहने और जागरूक करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगो के प्रति केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की उपेक्षा पूर्ण रवैया रहा है, जिससे आज भी दिव्यांग भीख मांगने पर मजबूर है। इसलिए हमलोग अब जनता के बीच जा रहे हैं। सरकार और नेताओं की नीतियां जनता को बतलाएंगे।रैली में दीपक मेहता,पिंटू राणा,राजन मेहता,अजय यादव, समाजसेवी मंसूर आलम,फागू दास,धीरजनाथ गोस्वामी,सुरेंद्र यादव,मो. असलम,फरियाद अंसारी,मुख्तार आलम,जितेंद्र कुमार रवि,आलोक कुमार,पंकज पंडित,मंटू बर्नवाल,बंसी मेहता,सरयू साव,सीताराम बर्नवाल,दुर्गी दास,फारूक अंसारी,मो तनवीर अख्तर,गौतम राणा,पम्मी कुमारी,राहुल कुमार,आलोक कुमार,ओमप्रकाश राम,पिंटू सिंह,श्रवण कुमार,संजय मोदी,रवि कुमार,दुलार रिख्यासन,सुभाष यादव,धर्मेंद्र शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें