गोपाष्टमी पूजा पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
श्री कोडरमा गौशाला समिति द्वारा शिव वाटिका में 74वां गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर जिलास्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला, भाषण और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल...
चंदवारा निज प्रतिनिधि । श्री कोडरमा गौशाला समिति के द्वारा शिव वाटिका में 74वां गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर शिक्षण संस्थानों के बच्चों के बीच जिलास्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला, भाषण,नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट दानदाताओं, सहायक व प्रशासनिक टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि सिंह ने प्रथम, ग्रिजली स्कूल के छात्र श्लोक बड़गवे ने द्वितीय और सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा मना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर सुधांशु कुमार, आराधना सिंह, सतीश कुमार समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रितेश लोहानी ने किया। मौके पर सुषमा सुमन, आशा वर्णवाल, विनोद सिंहा समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।