Hindi NewsJharkhand NewsKodarma News70-Year-Old Man Goes Missing at Prayagraj Kumbh Mela

कुंभ मेले में स्नान के लिए गये वृद्ध परिजन से बिछड़े

प्रखंड के कादोडीह पंचायत अंतर्गत राजारायडीह से प्रयागराज कुंभ मेले मे स्नान करने गए 70वर्षीय सितो राणा साथ गए लोगों से बिछड़ कर गुम हो गए है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 31 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ मेले में स्नान के लिए गये वृद्ध परिजन से बिछड़े

मरकच्चो । प्रखंड की कादोडीह पंचायत अंतर्गत राजारायडीह से प्रयागराज महाकुंभ मेले में स्नान करने गए 70 वर्षीय सितो राणा साथ गए लोगों से बिछड़ कर गुम हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सितो राणा अपनी पत्नी जमुआ देवी, बहू सुमन देवी और गांव के पांच अन्य लोगों के साथ 27 जनवरी को वाहन से अपने गांव राजारायडीह से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। परिजनों के अनुसार 28 जनवरी की सुबह सभी लोगों ने वहां स्नान भी किया। इसके बाद वे अपने लोगों से भीड़ में बिछड़ गए। साथ गयी पत्नी और बहू समेत अन्य लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया की 28 जनवरी को लगभग दोपहर तीन बजे वे भीड़ में गुम हो गए हैं। 28 और 29 जनवरी को उनके साथ गए लोगों ने उन्हें काफी ढूंढा, पर कोई पता नहीं चला। थक-हार कर 30 जनवरी को पत्नी और बहू समेत उनके साथ गए लोग वापस लौट आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें