पत्नी के आवेदन पर दर्जनभर लोगों के खिलाफ केस
झुमरी तिलैया में एक 60 वर्षीय बाबू यादव ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में जहर खा लिया। रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आत्महत्या के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया। शव के...

कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड में दो दिन पूर्व नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी बनाए गए 60 वर्षीय बाबू यादव ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान रांची में उसकी मौत के बाद बुधवार को बाबु यादव के शव के साथ उसके परिजनों ने सुभाष चौक को घंटो जाम रखा। शाम से शुरू हुआ यह जाम करीब 12 बजे रात के बाद पुलिस के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया गया। मामले में परिजनों ने कहा कि बाबू यादव को प्रताडित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया। इस मामले में बाबू यादव की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में सोशल मीडिया पर न्यूज चलाने वाले दो लोगों के अलावा करीब 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है,जिसमें राजन गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, भरत गुप्ता, रौशन गुप्ता चारो के पिता सुरेश गुप्ता, नेहा गुप्ता, पति- राजन गुप्ता, रिम्पी गुप्ता,पति- लक्ष्मण गुप्ता, कुणाल गुप्ता, पिता- महेश गुप्ता, सूरज गुप्ता, पिता- स्व बिनोद गुप्ता, गायत्री गुप्ता, पिता- स्व बिनोद गुप्ता, अमर गुप्ता, पिता- दिना गुप्ता आदि के नाम शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।