शहीद बीएसएफ के जवान राजेश को श्रद्धासुमन अर्पित
डोमचांच। प्रखंड अंतर्गत मसमोहना में सोमवार को शहीद बीएसएफ जवान राजेश यादव की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सथानीय नौजवानों ने पूरे गांव में कैंडल मार्च
डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मसमोहना में सोमवार को शहीद बीएसएफ जवान राजेश यादव की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय नौजवानों ने पूरे गांव में कैंडल मार्च निकाल कर राजेश यादव अमर रहे, भारत माता की जय, इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही शहीद राजेश यादव के चित्र पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 23 दिसंबर 2014 को भारत- बांग्लादेश सीमा पर दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ में मसमोहना निवासी महादेव यादव के सपूत बीएसएफ जवान राजेश यादव शहीद हो गए थे। मौके पर शहीद राजेश यादव की माता देवंती देवी, प्रिंस कुमार सिंह, कामदेव यादव, अनिल सिंह,सुनील यादव, विक्की सिंह,जसविंदर पंडित, संदीप यादव, रवजीत पंडित,रामदेव यादव, पप्पु यादव, सोनू यादव, अरविंद यादव, कृष्णा यादव, रवि सिंह, श्रीकांत यादव, विजय राम, सन्नी सिंह, सुभाष यादव, राहुल यादव, अरविन्द यादव,सचिन यादव, केशव सिंह, अभिषेक सिंह, ब्रह्मदेव यादव, रामदेव पंडित ,विवेक राम, विशाल राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।