झारखंड चुनाव परिणामों में पार्टी की बढ़त पर बोलीं कल्पना सोरेन, इस बात को दिया क्रेडिट
- झारखंड के परिणामों में JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बढ़त जारी रहने के बीच गांडेय से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, झारखंड के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना लगातार जारी है। शुरुआती रुझानों के बाद सत्ताधारी झामुमो के नेतृत्व वाला महागठबंधन एकबार फिर राज्य में सरकार बनाने के करीब दिखाई दे रहा है। गठबंधन ने 48 सीटों पर बढ़त बना रखी है, बहुतमत के लिए 41 सीटें चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी की इस सफलता के लिए मतदाताओं को श्रेय देने के साथ ही राज्य सरकार की मंईयां योजना को क्रेडिट दिया है।
गिरिडीह में एएनआई से बात करते हुए पार्टी को मिली बढ़त पर कल्पना सोरेन बोलीं- 'मैं अभी यही कहना चाहूंगी, काउंटिंग फिलहाल चल रही है, हम लोग जब इतना इंतजार किए हैं, तो बस कुछ घंटे और इंतजार हो जाए, अभी सिर्फ रुझान है, मैं समझती हूं अभी कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी। आप दो से तीन घंटों का इंतजार और करिए।'
बाद में जोर देने पर चुनाव परिणामों में बढ़त बनाने पर कल्पना सोरेन ने कहा, 'झारखंड की जनता ने, हमारे बड़े बुजुर्गों ने, हमारे भाई-दादा ने, हमारी माताओं-बहनों ने, हमारे युवा साथियों ने विकास का रास्ता चुना है, और कहीं ना कहीं इस बार मंईयां योजना की जीत हो रही है, बस मैं यह कहना चाहती हूं।'
वहीं गांडेय सीट जहां से वह खुद भी चुनाव लड़ रही हैं, उस सीट के लोगों के लिए कल्पना ने कहा, 'सबसे पहले तो उन्होंने जो प्यार, विश्वास मुझ पर दिखाया है, मैंने उनके लिए एक बहू के रूप में नहीं बेटी के रूप में काम किया है और उन्होंने मुझ पर बहुत प्यार दिखाया है। आज आपके माध्यम से मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि गांडेय की जनता हो, गिरिडीह की जनता हो, झारखंड की जनता हो, मैं सबको मेरी तरफ से तहे दिन से बहुत-बहुत शुक्रिया कहना चाहती हूं, आभार व्यक्त करना चाहती हूं। और सबका प्यार और आशीर्वाद मुझको मिलता रहे बस इतना ही चाहती हूं।'
कल्पना सोरेन ने जिस मंईयां सम्मान योजना को चुनाव परिणामों का श्रेय दिया, उसके अंतर्गत राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करती है। पार्टी ने एकबार फिर राज्य में सरकार बनने पर इस राशि को दिसंबर महीने से ही 2500 रुपए महीना करने की घोषणा की है।