झारखंड में दूसरे दौर में 38 सीटों पर हुआ मतदान, जानिए कहां सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम वोट पड़े
- चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे दौर में 12 जिलों के 14,218 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो गया।
झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 38 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव भी पूरा हो गया। दूसरे दौर में 1.23 करोड़ मतदाताओं में से 68.01 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले 13 नवंबर को 43 सीटों के लिए हुए पहले चरण के मतदान में 1.37 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 66 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाले थे। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के दूसरे दौर में जामताड़ा जिले में सबसे ज्यादा 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद पाकुड़ में 75.88 प्रतिशत, देवघर में 72.46 प्रतिशत और रांची में 72.04 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान बोकारो जिले में दर्ज किया गया।
विधानसभा सीटों के हिसाब से बात करें तो महेशपुर में सबसे अधिक 79.4 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद नाला खंड में 78.75 प्रतिशत और देवघर के सारथ में 77.94 प्रतिशत मतदान हुआ। बरहेट सीट जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 66.13 प्रतिशत मतदान हुआ। गांडेय निर्वाचन क्षेत्र, जहां से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं, वहां 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान बोकारो विधानसभा सीट पर 50.52 प्रतिशत दर्ज किया गया।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में साल 2019 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कुल मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। पिछले विधानसभा चुनावों में 63.9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने कहा, 'चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और कोई घटना नहीं हुई। मतदान और पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए दो एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें से एक गांडेय में दर्ज की गई।'
आईजी (ऑपरेशन) अमोल वी होमकर ने कहा कि एक घटना को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले लातेहार जिले में माओवादियों ने पांच ट्रकों में आग लगा दी थी, इसके अलावा किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 891 बूथ माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में थे और 6,828 बूथ गंभीर श्रेणी में थे।
चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की कुल 585 कंपनियों को तैनात किया गया था, इसके अलावा राज्य सशस्त्र बलों की 60 कंपनियों और 26,000 होमगार्ड और पुलिस कर्मियों के साथ कोबरा और जगुआर जैसे विशेष बल निगरानी कर रहे थे।
झारखंड चुनाव में भाजपा ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी आजसू पार्टी ने 10, जेडी(यू) ने 2 और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। INDIA गठबंधन में झामुमो ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई(एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हुआ है।
2019 के विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात करें तो जेएमएम ने सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं। जबकि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन ने 47 सीटों के साथ आरामदायक बहुमत हासिल किया था।