Jharkhand Weather: झारखंड में बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन खूब होगी बरसात; 23 से 25 अगस्त का जान लीजिए हाल
Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम बदलने वाला है। अगले तीन दिन पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 23 से 25 अगस्त के बीच संताल और कोल्हान के जिलों समेत कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम करवट बदलने वाला है। अगले तीन दिन पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 23 से 25 अगस्त के बीच संताल और कोल्हान के जिलों समेत कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ एक जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश के उत्तरी भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके करीब ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन होने और इसके मर्ज करने के बाद यह अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ेगा। जिससे बरसात होगी।
अगले दो दिनों में इसके पश्चिम बंगाल से झारखंड होकर गुजरने का अनुमान है। इस कारण राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। राज्य में मानसून की गतिविधियां सामान्य हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बोकारो के चास में 65.2 मिमी हुई। जबकि, गुमला में 64.4, रांची में 40, रामगढ़ में 27, खूंटी में 26 मिमी समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।
राज्य में 15 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस मानसून सीजन में 621.3 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात 730.5 से 15 फीसदी कम है। जबकि, रांची में मानसून की स्थिति और अच्छी हुई है। यहां एक जून से लेकर अब तक 783.4 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि, इस दौरान 748 मिमी सामान्य वर्षापात होती है।
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, 'झारखंड में अगले तीन दिन पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। बांग्लादेश के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले दो दिनों के दौरान यह झारखंड से गुजरेगा। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।'