संशोधित/डबल इंजन की सरकार का मतलब झारखंड का समग्र विकास: योगी आदित्यनाथ
झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई सरकार बनने पर डेढ़ लाख सरकारी नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा। उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई और हर वर्ग के लिए...
कुंडहित,प्रतिनिधि। जैसे ही झारखंड में सरकार बनेगी, एक तरफ इन घुसपैठियों को बाहर करेंगे और दूसरी तरफ डेढ़ लाख सरकारी नियुक्ति का विज्ञापन भी जारी करेंगे। उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाला विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत बागडेहरी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि नाला विधान सभा क्षेत्र की जनता का उत्साह बता रहा है कि भाजपा-एनडीए भारी बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं। कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब 'झारखंड का समग्र विकास'। बिना भेदभाव के हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और हर बहन-बेटी को सुरक्षा। कहा कि झारखंड में हो रहा विधानसभा चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि यह झारखंड की रोटी बेटी और माटी पर आए खतरे से निपटने का चुनाव है या राज्य के अस्तित्व का चुनाव है। इतिहास गवाह है कि जब-जब हिंदू बंटे है तब तक कटें है इस बार हम ना बटेंगे और न कटेंगे बल्कि एक रहेंगे और सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए पहले चरण के चुनाव में मिले रुझानों के अनुसार राज्य में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर झारखंड के आदिवासी मूलवासी बेरोजगार महिलाएं सभी वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हेमंत सरकार ने जिन घोषणाओं के आधार पर पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी घोषणाएं तमाम धरी की धरी रह गई। प्रत्येक घोषणा एक छलावा ही सिद्ध हुआ और लोग ठगे गए हैं। वहीं हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के सांसद धीरज साहु के घर और नौकरों से आकृत धनराशि बरामद हो रही है। जिसको गिनने में भी कई-कई दिनों का समय लग रहा है। हेमंत सरकार में जमीन जल खनिज से लेकर कई तरह के घोटाले को अंजाम दिया गया है। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के रोहिंग्या मुसलमान को समर्थन देने की नीति का सहयोग हेमंत सरकार कर रही है। यहां के भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर रोहिंग्या आदिवासी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं मां बेटियों पर अत्याचार भी कर रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार वहां ऐसे लूट करने वाले लुटेरों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग कर उनका इलाज कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में डेढ़ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं बेरोजगार स्नातक और परास्नातकों को ₹2000 का बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराया जाएगा।
चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिखा:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा को लेकर प्रशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखा। उन्होंने करीब 20 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। इस दरम्यान भ्रष्टाचार रोजगार से लेकर घुसपैठ सहित तमाम मुद्दों की चर्चा की। उन्होंने अपनी बात रखी और लोगों से भाजपा को जीताकर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।