Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाVoters on Election Duty Can Vote at Facilitation Centers DC Jamtara

चुनाव डयूटी में तैनात होने वाले मतदाता सुविधा केन्द्र में कर सकेंगे मतदान:डीसी

जामताड़ा,प्रतिनिधि।विधानसभा चुनाव डयूटी में तैनात होने वाले सभी मतदाताओं के लिए पाथरचापड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को सुविधा केंद्र (फैसिलिटेशन सेंटर)

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 4 Nov 2024 11:17 PM
share Share

चुनाव डयूटी में तैनात होने वाले मतदाता सुविधा केन्द्र में कर सकेंगे मतदान:डीसी जामताड़ा,प्रतिनिधि।

विधानसभा चुनाव डयूटी में तैनात होने वाले सभी मतदाताओं के लिए पाथरचापड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को सुविधा केंद्र (फैसिलिटेशन सेंटर) बनाया गया है। यह जानकारी डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार को एक बयान जारी कर दी। बताया कि इन केंद्र में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए चरणवार एवं तिथिवार पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित किया गया है।

प्रथम चरण के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथि :-

05 नवंबर, 06 नवंबर, 09 नवंबर, 11 नवंबर एवं 12 नवंबर को जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां एवं चाईबासा जिला के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 28 में कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगें। वहीं लातेहार, पलामू एवं गढ़वा जिला लिए प्रथम तल के क्रम संख्या 25 में, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा एवं लोहरदगा जिला के लिए प्रथम तल के क्रम संख्या 22 ए में,कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ एवं चतरा जिला के लिए प्रथम तल के क्रम संख्या 24 में मतदान कर सकेंगें।

द्वितीय चरण के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथि -

05 नवंबर, 06 नवंबर, 09 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर एवं 16 नवंबर को रांची जिला के सिल्ली, खिजरी, हजारीबाग जिला के मांडु, रामगढ़ जिला के रामगढ़, गिरिडीह जिला के धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह एवं डुमरी, बोकारो जिला के गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनक्यारी तथा धनबाद जिला के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 27 में मतदान कर सकेंगें। जबकि साहेबगंज जिला के राजमहल, बोरियाे एवं बरहेट, पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ एवं महेशपुर, दुमका जिला के शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा एवं जरमुंडी, देवघर जिला के मधुपुर, सारठ एवं देवघर तथा गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं महगामा के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 23 में मतदान कर सकेंगें।

............................................................................

नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 नवंबर, 06 नवंबर, 09 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर एवं 18 नवंबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 22 में कर्मी पोस्टल बेलेट से मतदान कर सकेंगें। जामताड़ा विधानसभा के लिए 05 नवंबर, 06 नवंबर, 09 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर एवं 18 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 29 में कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान कर करेंगें। इसके अलावा 11 नवंबर, 12 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर एवं 16 नवंबर को सभी विधानसभाओं के एब्सेंटी वोटर्स फॉर एसेंशियल सर्विसेज के मतदाताओं के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, पाथरचपड़ा के प्रथम तल के क्रम संख्या 26 में मतदान होगा। वही 19 नवंबर को भी नाला एवं जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी के मतदाताओं के लिए जिला पंचायत रिसोर्स केंद्र में सुविधा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा एवीपीडी एवं एवीएससी श्रेणी के तहत जिन मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है, वैसे मतदाताओं के लिए होम वोटिंग टीम के द्वारा 13 एवं 14 नवंबर को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का समय प्रतिदिन पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक रहेगा। वहीं पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक लाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें