मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, केंद्र के बाहर दिख रहा है मेले जैसा नजारा
झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना होगी। जामताड़ा विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में और नाला विधानसभा की 24 राउंड में होगी। मतगणना केंद्र के बाहर मेले जैसा माहौल है, जहां खाने-पीने की व्यवस्था...
मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, केंद्र के बाहर दिख रहा है मेले जैसा नजारा - 19 राउंड में जामताड़ा विधानसभा तो 24 राउंड में नाला विधानसभा की मतगणना होगी पूरी
जामताड़ा। प्रतिनिधि
झारखंड विधानसभा में हुए दो चरणों के चुनाव के बाद शनिवार को मतगणना होना है। जो झारखंड के दशा और दिशा को तय करेगा। मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रशासनिक स्तर से सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। वहीं मतगणना केंद्र के बाहर मेले जैसा नजारा दिख रहा है। जामताड़ा विधानसभा के वोटो के गिनती लगभग 19 राउंड में पूरी होने जा रही है। वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती 24 राउंड में पूरी होगी।
एक ओर गणना केंद्र जहां पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है, वहीं केंद्र के बाहर मेला जैसा नजारा दिख रहा है। तरह-तरह की दुकानें सज गई है। नाश्ता से भोजन तक की सारी व्यवस्था जमी हुई है। दर्शनाधिक दुकानें वहां खुल चुकी है। जिसकी वजह से समर्थकों को खाने-पीने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से वाहनों के पड़ाव की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। दुमका रोड से प्रवेश करते ही कुछ दूरी के बाद जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्किंग स्थल बना दिया गया है। जहां जामताड़ा विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थक अपने वाहन खड़ा करेंगे। वहीं कुछ दूरी के बाद नाला विधानसभा के लिए पार्किंग बनाया गया है। जहां नाला विधानसभा क्षेत्र से आने वाले प्रत्याशियों के समर्थक के वाहनों का पड़ाव होगा।
हालांकि अभी भी वहां विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों का जमघट लगा हुआ है। वोटिंग के बाद ईवीएम के मतगणना स्थल पर पहुंचने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जुटान शुरू हो गया है। उसी समय से प्रत्याशियों के समर्थक अलग-अलग कैंप बनाकर मतगणना केंद्र की रखवाली में जुटे हुए हैं।
फोटो जामताड़ा 01 मतगणना केन्द्र
फोटो जामताड़ा 02 मतगणना केन्द्र के अंदर तैयारी का कार्य करते कर्मी
फोटो जामताड़ा 05 केन्द्र के बाहर तैनात पुलिस के पदाधिकारी व जवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।