विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
कुंडहित के बरामसिया गांव में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 पशुपालकों को लाभ मिला। डॉ विनय कुमार ने 300 पशुओं का इलाज किया और निशुल्क दवा का वितरण...
कुंडहित। शनिवार को प्रखंड के बरामसिया गांव में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 45 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के द्वारा कुल 300 पशुओं का इलाज किया गया। साथ ही इलाज के दौरान निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर के दौरान डॉ विनय ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा मोबाइल वेटरनरी आरंभ किया गया है जिसमें 1962 पर कॉल करने पशुपालन निशुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला पशुपालन कार्यालय के निर्देश अनुसार 10 जनवरी से 29 जनवरी तक पहाड़गोड़ा हल्दीडिह,ग्वालडांगाल सपपिया, रामपुर, थालपोता, पाचमोहली, अमलादही कालीपाथर, बागडेहरी, चरकाडिह, जामबाद महुला, भेलाडिह आदि गांवो में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पशुपालक से शिविर में भाग लेने के लिए अपील की। मौके पर पशुपालन कर्मी मृणाल कुमार मंडल के अलावे ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।