23 हजार पशुओं को लगेगा टीका
कुंडहित में सोमवार से पशुओं के टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है। 17 प्रशिक्षित टीका कर्मियों द्वारा लगभग 23 हजार पशुओं को खुरहा रोग और वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 जुलाई तक...

कुंडहित। सोमवार से कुंडहित में पशुओं के टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है इस दौरान विभाग द्वारा प्रशिक्षित किए गए 17 टीका कर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पशुओं को टीका देने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। कुंडहित के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि केंद्र प्रायोजित यह कार्यक्रम 19 में से 18 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में लगभग 23 हजार गाय, बैल, भैंस, बछड़े, बकरे-बकरी आदि को मुंह और पैर में होने वाले खुरहा रोग के साथ-साथ वायरस से बचाव की का टीका लगाया जाएगा। कहा कि टीका कर्मियों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया है और कार्यक्रम की सतत निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।