Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाVaccination Camp Held in 26 Villages of Narayanpur Health Department Initiatives for Pregnant Women and Children

26 गांवों में नियमित टीकाकरण का हुआ आयोजन

नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर समेत 26 गांवों में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं और बच्चों को विभिन्न टीके लगाए गए और परिवार नियोजन के उपायों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 22 Nov 2024 01:52 AM
share Share

नारायणपुर। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर समेत कुल 26 गांव में गुरुवार को नियमित टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने नारायणपुर प्रखंड के पहाड़पुर, बथानबाड़ी, टोंगोडीह, मधुसिंहा, रूपडीह, पूरनानगर, चंदाडीह-लखनपुर, महतोडीह, बिस्टोपुर, पोखरिया, मुर्गाडीह, माल्वा, कुरता, बोरवाटांड आदि गांव में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का फायदे बताकर टीका दिया।जिसमें एएनएम ने उक्त टीकाकरण शिविर में ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया।इसके पश्चात एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधि अपनाने को लेकर उन्हें जागरुक कर परिवार नियोजन के अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के बीच परिवार नियोजन कीट का वितरण किया।शिविर में एएनएम ने स्वास्थ्य सहिया के साथ मिलकर लाभुकों को परिवार नियोजन के स्थाई विधि अपनाने के बारे में जानकरी देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में महिला बंध्याकरण ऑपरेशन एवं पुरुष नशबंदी कराने को लेकर प्रेरित किया। मौके पर जोसफीना टुडू, बसंती मुर्मू, नीलम कुमारी, ज्योति दास, नंदनी कुमारी, सुषमा टुडू, सरीता मुर्मू, मनीषा मरांड़ी, सफीदा खातुन, प्रमीला टुडू, फतीमा खातुन, सरोदी हेंब्रम, मुस्कान प्रवीण, कुमारी अनुपम आदि एएनएम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें