Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTulsi Vivah Celebration in Khaira Village A Spiritual Gathering

तुलसी विवाह का आयोजन

नाला प्रखंड के खैरा गांव में शांति यादव द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांवों के लोग शामिल हो रहे हैं। कीर्तन और भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 16 Nov 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नाला प्रखंड के अंतर्गत खैरा गांव में शांति यादव के द्वारा यादव तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है। तुलसी विवाह के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा प्रवाह होने लगी है। मालूम हो की पांच दिवसीय तुलसी विवाह में देखने एवं सुनने के लिए क्षेत्र के पगला, पुनसिया, श्रीपुर, बांदो,खुंटाबांध ,गेड़िया, बिंदापाथर, सालूका, मोहनपुर, जामदही सहित दर्जनों गांवो के लोग सुनने को आ रहे हैं। वही तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर कीर्तन एवं भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है, प्रत्येक दिन शाम को कथावाचक महेंद्र शास्त्री जी के द्वारा कथा कर रहे हैं। श्री शास्त्री जी कहते हैं कि कलयुग में भागवत कथा की श्रवण मात्र से ही सारे पाप, कष्ट दूर होते हैं। कहा कि कलयुग में भागवत कथा एक ऐसा मंत्र है जिसके श्रवण मात्र से ही किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आती है।श्री शास्त्री ने कहा कि इस पांच दिन खैरा गांव खैरा नही वृंदावन धाम बना हुआ है।कहा कि हिन्दू धर्म का मे दान करने का विशेष महत्व है, इसलिए मनुष्य को दान करना चाहिए।मालूम हो कि रविवार को तुलसी विवाह का समापन होगा, इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया जाएगा।कथा के आयोजन मे अनिल यादव, अनाथ यादव, भीमसेन यादव, अर्जुन यादव, सुधीर यादव, जय प्रकाश नारायण, दिनेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें