तीन दिवसीय ड्रिप सिंचाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जामताड़ा में कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया मालोती सोरेन ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, विशेषकर ड्रिप सिंचाई...

जामताड़ा। कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा जामताड़ा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जामताड़ा प्रखंड के दुलाडीह पंचायत भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दुलाडीह पंचायत की मुखिया मालोती सोरेन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, विशेषकर ड्रिप सिंचाई के माध्यम से खेती में सुधार लाने के तरीके से अवगत कराना है। प्रशिक्षकों ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि ड्रिप सिंचाई के माध्यम से 90 प्रतिशत तक पानी की बचत संभव है। साथ हीं इस तकनीक से खाद का सदुपयोग पौधों द्वारा बेहतर तरीके से हो पाता है और रोग एवं कीट का प्रकोप सामान्य पद्धति की तुलना में कम हो जाता है। बताया गया कि ड्रिप सिंचाई अपनाने से पौधों का विकास तेजी से होता है। फलन में वृद्धि होती है और लागत कम होने के साथ ही इनकम में वृद्धि भी होती है। बताया कि किसानों के लिए यह तकनीक विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध हो रही है। जिससे न केवल पानी की बचत हो रही है बल्कि फसल की गुणवत्ता एवं मात्रा में भी सुधार आ रहा है। ड्रिप सिंचाई के अलावा, कार्यक्रम में गरमा सब्जी की वैज्ञानिक खेती के तरीकों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस चर्चा से किसानों को यह समझ में आया कि कैसे आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर अपनी उपज में सुधार और बेहतर बाजार मूल्य हासिल किया जा सकता है। कुल 50 किसानों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। आत्मा जामताड़ा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक इकवाल हुसैन, आशा संस्थान से सोमेन डे एवं सबाना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड से दुलाडीह पंचायत के पंचायत सचिव अशोक चौधरी, कृषक मित्र सर्जन सोरेन, राजेश सोरेन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।