Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाTragic Drowning of 14-Year-Old Student in Ajay River Binda Pathar

नदी में डूबने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत

बिंदापाथर, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के लाइबोनी गांव के समीप गुरुवार को अजय नदी में डूबने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायणपुर थ

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 19 Sep 2024 05:49 PM
share Share

नदी में डूबने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत बिंदापाथर, प्रतिनिधि।

थाना क्षेत्र के लाइबोनी गांव के समीप गुरुवार को अजय नदी में डूबने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत कुरता पंचायत के भेलाटांड़ गांव निवासी अशोक पंडित (उम्र-करीब 14 वर्ष) के रूप में हुई। वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर बोर्ड में नौवीं कक्षा का छात्र था। करीब दो दिन पूर्व अपने फूफा के घर आया था। गुरुवार को वह अपने फुफेरा भाई के साथ स्नान करने अजय नदी गया था। इस क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। जिस कारण वह पानी में डूब गया। इसके बाद उसके फूफेरे भाई ने घर में जाकर डूबने की सूचना दी। यह सूचना पाकर परिजन सहित गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की ओर से नदी में खोजबीन आरंभ की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पानी से अशोक पंडित को बाहर निकाला गया। फिर 108 एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने के साथ ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पाकर बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव स्वजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें