ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक व्यक्ति, शेख असगर अली, ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। वह बिहार के बरौनी जा रहा था। हादसे के समय वह अप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से चढ़ने की कोशिश कर रहा...

चित्तरंजन स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेख असगर अली के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के खुदनपुर ओनारी का रहने वाला था। मृत शेख असगर अली पेशे से राजमिस्त्री था और काम के सिलसिले में बिहार के बरौनी जा रहे थे। उक्त जानकारी मृतक के चचेरे भाई नजरूल इस्लाम ने दी। बताया कि वह अप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (13019) से बरौनी जा रहे थे। इसी क्रम में चढ़ने के दौरान ट्रेन के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जीआरपी पीपी प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है। कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।