Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTragic Accident Man Killed by Train at Chittaranjan Station

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

चित्तरंजन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक व्यक्ति, शेख असगर अली, ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। वह बिहार के बरौनी जा रहा था। हादसे के समय वह अप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से चढ़ने की कोशिश कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 12 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

चित्तरंजन स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेख असगर अली के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के खुदनपुर ओनारी का रहने वाला था। मृत शेख असगर अली पेशे से राजमिस्त्री था और काम के सिलसिले में बिहार के बरौनी जा रहे थे। उक्त जानकारी मृतक के चचेरे भाई नजरूल इस्लाम ने दी। बताया कि वह अप काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (13019) से बरौनी जा रहे थे। इसी क्रम में चढ़ने के दौरान ट्रेन के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जीआरपी पीपी प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है। कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें