बड़ी एवं छोटी वाहनों के प्रवेश से सड़क जाम की स्थिति
नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को बड़ी और छोटी वाहनों के प्रवेश से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे स्थानीय दुकानदारों और खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक सड़कों का...
नारायणपुर। नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को बड़ी एवं छोटी वाहनों के प्रवेश से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे नारायणपुर बाजार में शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक हटिया में सामान की ख़रीदारी करने आए लोगों के साथ-साथ आम लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग होकर गुजरने वाले बड़ी एवं छोटी वाहन चालक गोविंदपुर, धनबाद, जामताड़ा, दुमका आदि स्थानों में आने-जाने के लिए एक तरफ करमदहा मोड़ तो दूसरी तरफ नारायणपुर बस स्टैंड मोड़ के समीप से सोर्ट कर्ट तरीका अपना कर नारायणपुर बाजार होकर वाहन गुजरने लगते हैं।जिससे नारायणपुर बाजार में आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।जिससे नारायणपुर बाजार के दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क जाम की स्थिति से निजात पाने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में साकारात्मक पहल कर समस्या को दूर करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।