Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsThree-Day Training for Gram Panchayat Facilitator Teams Begins in Kundhit

ग्राम पंचायत के सहजकर्ता दलो का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कुंडहित, प्रतिनिधि।सबकी योजना सबका विकास के तहत गुरुवार को प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। मौके पर बतौर प

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 2 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

ग्राम पंचायत के सहजकर्ता दलो का तीनदिवसीय प्रशिक्षण शुरू कुंडहित, प्रतिनिधि।

सबकी योजना सबका विकास के तहत गुरुवार को प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। मौके पर बतौर प्रशिक्षक पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक अनूप कुमार मंडल एवं जेएसएलपीएस के डीईओ नदियानंद मंडल मौजूद रहे। वही प्रशिक्षण के पहले दिन के पंचायती राज प्रखंड समन्वयक अनूप कुमार मंडल ने प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि जीपीडीपी को ग्राम पंचायतो के लिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य किया गया है। बताया कि जीपीडीपी का मुख्य उद्देश्य पंचायत के पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करना है। उन्होंने कहा कि योजनाओ का चयन करना प्रथम स्तरीय कार्य है। कहा कि अधिकतर जरुरतमंद लोग जानकारी के अभाव में योजना से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड सभागार में सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है। मौके पर सहजकर्ता दल के सदस्य के तौर पर नामित अधिकतर प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

फोटो कुंडहित 02: जीपीडीपी के तहत प्रशिक्षण में शामिल ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें