तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का हुआ समापन
नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी गांव में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान बांग्ला कीर्तन मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और रास लीला का गुणगान किया। कार्यक्रम ने भक्तिमय...

नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी गांव में आयोजित तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का समापन किया गया। इस हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम के माध्यम से बीते रात्रि शनिवार को पश्चिम बंगाल निरसा आसना बड़देही से आये कीर्तन मंडली के मूल गायन ललिता दास वैश्नव ओर विजय दास वैश्नव ने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर बांग्ला पाला कीर्तन गान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बंगला हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा गोपियन संग रास लीला प्रसंग का गुणगान किया। इसके पश्चात उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से मुक्ति के मार्ग मिलते हैं। इसलिए मनुष्य को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करनी चाहिये। संकीर्तन में सामिल होकर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करनी चाहिये। तभी हमें मुक्ति का मार्ग मिल सकेगा।इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से इस क्षेत्र का माहौल पूर्णत भक्तिमय बन गया है तथा इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन में कालीपहाड़ी गांव के 16 आना के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।