Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाTejashwi Yadav Accuses BJP of Implementing Nagpur Law Instead of Constitution in Jharkhand

भाजपा संविधान की जगह नागपुरिया कानून लागू करना चाहती है : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने जामताड़ा में कहा कि भाजपा संविधान की जगह नागपुरिया कानून लागू करना चाहती है। उन्होंने गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर भाजपा नेताओं की चुप्पी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 14 Nov 2024 05:27 PM
share Share

जामताड़ा। भाजपा संविधान की जगह नागपुरिया कानून लागू करना चाहती है। यह बातें बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत सिउलीबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि दो धाराओं के बीच लड़ाई है एक तरफ संविधान बचाने के लिए हमसब खड़े है। वही दूसरी तरफ भाजपा संविधान की जगह नागपुरिया कानून लागू करना चाहते है। कहा कि भाजपा के नेताओं के मुंह से कभी गरीबी,बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं की जाती है। वही एक वोट सात गारंटी के साथ बिजली माफ,पेंशन एक हजार रूपए मइयां योजना के तहत बहनों के खाता में खटाखट खटाखट राशि भेजी जा रही है। कहा कि बिहार में सत्रह महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। झारखंड में भी दस लाख नौकरी और रोजगार देने के लिए संकल्पित है। पढ़ाई,दवाई,सुनवाई और कार्रवायी वाली सरकार चाहिए। कहा कि भाजपा घुसपैठियां की बात करते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें