टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा का हुआ आयोजन
कुंडहित, प्रतिनिधि।शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सिंह वाहिनी प्लस टू सभागार में वर्ग 1 से 5 वी तक सभी शिक्षकों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा का आयोज

टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा का हुआ आयोजन कुंडहित, प्रतिनिधि।
शुक्रवार को मुख्यालय स्थित सिंह वाहिनी प्लस टू सभागार में वर्ग 1 से 5 वी तक सभी शिक्षकों के लिए टीचर्स नीड असेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। मौके पर बीपीएम मोहम्मद हबीब ने बताया परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करना है ताकि उनकी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके। टीचर्स नीड असेसमेंट के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता, ज्ञान और अनुभव का आकलन किया जाता है ताकि उनकी ट्रेनिंग और विकास की जरूरतों को पूरा किया जा सके। परीक्षा में बतौर परीक्षार्थी प्रखंड के तमाम प्राथमिक विद्यालयों के अधिकतर शिक्षकगण उपस्थित थे।
फोटो कुंडहित 01: परीक्षा देते प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।