Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSuicide Video Goes Viral Young Woman Hangs Herself Days Before Wedding

मृतिका सुसाईड वीडियो हुआ वायरल, पांचवी प्रयास में दिया जान

मिहिजाम, प्रतिनिधि। अपनी शादी से 18 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बागजोरी में फांसी लगाकर जान देने वाली युवती का वीडियो सामने आया है। वीडियो में

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 19 March 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
मृतिका सुसाईड वीडियो हुआ वायरल, पांचवी प्रयास में दिया जान

मृतिका सुसाईड वीडियो हुआ वायरल, पांचवी प्रयास में दिया जान मिहिजाम, प्रतिनिधि।

अपनी शादी से 18 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बागजोरी में फांसी लगाकर जान देने वाली युवती का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मृतका तबस्सुम खातुन खुद अपने घर में फंदे से झूलते हुए वीडियो बनाई थी। उक्त वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। शादी से पहले सुसाइड का वीडियो भी बनाया। घटना के वक्त मृतका के परिजन दूसरे निर्माणाधीन कमरे में थे। गौरतलब है कि बागजोरी की रहने वाली तबस्सुम का निकाह पश्चिम बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर में 15अप्रैल को होनी थी। घटना के दिन विगत सोमवार को युवती के घर में कोई नहीं था। मृतका ने अन्य दिनों की तरह अपने घर का सारा कामकाज निपटाया। खाना भी बनाया लेकिन उसने खुद खाना नहीं खाया।

पांचवीं प्रयास में युवती ने दी जान:

परिजनों ने बताया कि वे लोग घटना के समय दूसरे निर्माण अधिनियम मकान में थे। तबस्सुम का शव फंदे से झूलता देख परिजन रोने लगे। इधर मंगलवार को गांव के कुछ लोगों की नजर मृतका के मोबाइल पर पड़ी। कुछ लोगों ने मृतका का मोबाइल चेक किया तो तबस्सुम ने अपने सुसाइड का वीडियो खुद बनाया है। वीडियो में वह चार बार आत्महत्या का प्रयास करती है और पांचवीं बार में उसकी मौत हो जाती है।

फोटो मिहिजाम 01: मृतका का फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें