Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाSuccessful Sterilization Operation for Two Women at Narayanpur Family Planning Camp

2 महिलाओं का मेडिकल जांच के उपरांत सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

नारायणपुर। प्रतिनिधि ड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.दुर्गेश झा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने 2

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 22 Nov 2024 11:07 PM
share Share

2 महिलाओं का मेडिकल जांच के उपरांत सफल बंध्याकरण ऑपरेशन नारायणपुर। प्रतिनिधि

सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर में शुक्रवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदर अस्पताल जामताड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.दुर्गेश झा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने 2 महिलाओं का मेडिकल जांच के उपरांत सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाया गया इस शिविर में इस क्षेत्र के कुल 3 महिलाओं ने अपना नामांकन करवा कर आवेदन फार्म जमा दिया था।जिसमें आये तीनों महिलाओं का चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम ने महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करने को लेकर सभी तरह का क्लिनिकल जांच एवं लेब जांच किया।जिसके बाद जांचों उपरांत एक महिला को ऑपरेशन के योग्य नहीं पाये जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर छांटने के बाद चिकित्सकों ने जांच किये गये 2 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया। बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिलाओं को वार्ड में सिप्ट कर दिया गया।जिसे दुसरे दिन शनिवार को डिस्चार्ज करने के बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया जायेगा। मौके पर सीएचसी नारायणपुर के एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्लु प्रफुल्ल कुमार रवानी, सूर्यकांत सुधाकर, सावित्री मरांडी आदि स्वास्थयकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें