शैक्षणिक भ्रमण पर लाधना डैम पहुंचे छात्र-छात्राएं
फतेहपुर,प्रतिनिधि।नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुकुल कोचिंग सेंटर की छात्र-छात्राओं शैक्षणिक भ्रमण में लाधना डैम पहुंची। इस दरम्यान छात्र-छात्
शैक्षणिक भ्रमण पर लाधना डैम पहुंचे छात्र-छात्राएं फतेहपुर,प्रतिनिधि।
नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुकुल कोचिंग सेंटर की छात्र-छात्राओं शैक्षणिक भ्रमण में लाधना डैम पहुंची। इस दरम्यान छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में बिजली उत्पादन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वही मैथन डैम के स्थापना और पानी रिर्जव एरिया सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वही छात्र-छात्राएं लाधना पार्क में झूले व स्लाइडिंग का आनंद लिया। साथ ही नौका-विहार का लुत्फ उठाया। मौके पर शिक्षक राजकुमार यादव, सहयोगी पिंटू कुमार यादव, सिटू कुमार मंडल,परितोष मंडल, रौनक यादव, वरूण मंडल, आकाश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
फोटो फतेहपुर 01: लाधना डैम के टॉप पर बैठकर लाधना डैम का अवलोकन करती छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।