छात्राओं ने सीखा फुलों से गुलदस्ता व बुके तैयार करने का हुनर
नारायणपुर,प्रतिनिधि।कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नारायणपुर में रविवार को हस्तकला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दरम्यान प्रशिक्षक प्रेम शंकर

छात्राओं ने सीखा फुलों से गुलदस्ता व बुके तैयार करने का हुनर नारायणपुर,प्रतिनिधि।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नारायणपुर में रविवार को हस्तकला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दरम्यान प्रशिक्षक प्रेम शंकर प्रसाद ने छात्राओं को फुलों से गुलदस्ता एवं बुके बनाने का प्रशिक्षण दिया। कहा कि किसी भी आयोजन में गुलदस्ता व बुके की मांग रहती है। जिसका निर्माण कर स्वरोजगार से जुड़ा जा सकता है। इसके अलावे फुलों से सजावट का काम काफी बारीकियों वाला होता है,जो एक रचनात्मक कार्य है। लेकिन सजावट के हुनर सीखकर भी स्वरोजगार से जुड़ सकती है। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी ईच्छा से हुनर सीखना चाहिए।
फोटो नारायणपुर 02: रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में हस्तकला का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।