04 को आसनसोल से पटना के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन,जामताड़ा में भी ठहराव
जामताड़ा,प्रतिनिधि।छठ महोत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आसनसोल-पटना के बीच जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ल
04 को आसनसोल से पटना के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन,जामताड़ा में भी ठहराव जामताड़ा,प्रतिनिधि।
छठ महोत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने आसनसोल-पटना के बीच जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि ट्रेन संख्या 03549 आसनसोल-पटना अनारक्षित स्पेशल 04 नवंबर 2024 की संध्या 06:30 बजे आसनसोल से रवाना होगी। यह ट्रेन रात करीब 01:30 बजे पटना पहुंचेगी। वही वापसी की यात्रा के लिए, 03550 पटना-आसनसोल अनारक्षित स्पेशल 05 नवंबर 2024 को पटना से सुबह 03:15 बजे प्रस्थान करेगी। उसी दिन पूर्वाहन 10:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी। कहा कि यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।