विशाखापत्तनम-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन
जामताड़ा,प्रतिनिधि।आगामी छठ त्योहार के लिए यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा विशाखापत्तनम और दानापुर के बीच एकल-यात्रा के आधा
विशाखापत्तनम-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन जामताड़ा,प्रतिनिधि।
आगामी छठ त्योहार के लिए यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा विशाखापत्तनम और दानापुर के बीच एकल-यात्रा के आधार ट्रेन परिचलान किया जाएगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि ट्रेन संख्या 08520 (विशाखापत्तनम - दानापुर स्पेशल) 04 नवंबर 2024 को सोमवार को 09:10 बजे विशाखापत्तनम से खुलेगी और अगले दिन 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 08519 (दानापुर-विशाखापत्तनम स्पेशल) 05 नवंबर 2024 मंगलवार को 12:30 बजे दानापुर से खुलेगी और 06 नवंबर, 2024 बुधवार को 15:45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।