Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSpecial Train Between Howrah and Delhi Announced Due to Increased Passenger Demand

हावड़ा-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

जामताड़ा,प्रतिनिधि।यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा और दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 9 Oct 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

हावड़ा-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय जामताड़ा,प्रतिनिधि।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा और दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि ट्रेन संख्या 04074 (दिल्ली-हावड़ा स्पेशल) 10 अक्टूबर को रात 11:55 बजे दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 01:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 04073 (हावड़ा-दिल्ली स्पेशल) 12 अक्टूबर, 2024 को सुबह 04:20 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 05:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधिकार क्षेत्र में आसनसोल, अंडाल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी तथा वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे (कोच) होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें