11 नवंबर को संताली साहित्य पर गोष्ठी
शनिवार को संताल एजुकेशन ट्रस्ट जामताड़ा की बैठक जेबीसी विद्यालय में हुई। इस दौरान 11 नवम्बर को साहित्य अकादमी नई दिल्ली की ओर से प्रस्तावित संताली साहित्य पर चर्चा के लिए आयोजित संगोष्ठी की तैयारी पर...
शनिवार को संताल एजुकेशन ट्रस्ट जामताड़ा की बैठक जेबीसी विद्यालय में हुई। इस दौरान 11 नवम्बर को साहित्य अकादमी नई दिल्ली की ओर से प्रस्तावित संताली साहित्य पर चर्चा के लिए आयोजित संगोष्ठी की तैयारी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाई गई। इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए गए। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के संताली भाषा के लेखक और विद्वान भी शामिल होंगे। जामताड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर संताली साहित्य पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता संताल एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।