कदाचार मुक्त माहौल में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन
जामताड़ा,प्रतिनिधि।झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के लिए आयोजित द्वितीय आकलन परीक्षा रविवार को सीएम एक्सीलेंस जेबीसी प्लस
कदाचार मुक्त माहौल में द्वितीय आकलन परीक्षा का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के लिए आयोजित द्वितीय आकलन परीक्षा रविवार को सीएम एक्सीलेंस जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में की संपन्न हुई। जहां पारदर्शी व्यवस्था में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सीसीटीवी की निगरानी का पुख्ता इंतजाम किया गया था। वही सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर तथा अंदर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हुई थी। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई, जो दोपहर 01:15 संपन्न हुई। परीक्षा के आरंभ से समापन तक जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम,बीडीओ जामताड़ा प्रवीण कुमार चौधरी,अंचलाधिकारी नारायणपुर देवराज गुप्ता परीक्षा केंद्र में डटे रहे। जबकि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। इसको लेकर केंद्राधीक्षक सुशील कुमार मरांडी तथा सहयोगी एबी मईल टुडू सक्रिय रहे। जहां कक्षा एक से पांच एल वन की परीक्षा में कुल 297 में 296 उपस्थित थे। वही कक्षा छह से आठ के एल टू की परीक्षा में 26 की जगह 24 सहायक अध्यापक परीक्षा में शामिल हुए।
फोटो जामताड़ा 07: रविवार को सीएम एक्सीलेंस जेबीसी प्लस टू विद्यालय परीक्षा देकर निकलते पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।