Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsRevenue Collection Camps to be Organized in Panchayats Nala Representatives

राजस्व संग्रहण को लेकर पंचायतों में लगेगा शिविर

नाला,प्रतिनिधि। अपर समाहर्त्ता, जामताड़ा के निर्देशानुसार राजस्व संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु नाला अंचल अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में तिथिवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 27 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
राजस्व संग्रहण को लेकर पंचायतों में लगेगा शिविर

राजस्व संग्रहण को लेकर पंचायतों में लगेगा शिविर नाला,प्रतिनिधि।

अपर समाहर्त्ता, जामताड़ा के निर्देशानुसार राजस्व संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु नाला अंचल अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में तिथिवार राजस्व संबंधी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी कय्युम अंसारी ने बुधवार को बताया कि शिविर लाकर लगान वसूली, नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण एवं भूमि से संबंधित अन्य कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। 28 फरवरी को पंचायत भवन पांजुनिया में बंदरडीहा, कुलडंगाल, पांजुनिया, पाकुड़िया, टेशजुड़िया में, 8 मार्च को कचहरी भवन नाला परिसर में नाला, दलाबड़, चकनयापाड़ा, मौरबासा, सालुका, जामदही एवं महुलबना में, 15 मार्च को पंचायत भवन गेड़िया में खैरा, श्रीपुर, गेड़िया, फुटबेड़िया, मड़ालो, महेशमुंडा, पैकबड़ जबकि 25 मार्च को पंचायत भवन बड़ारामपुर में कास्ता, अफजलपुर, बड़ारामपुर, धबना में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सभी राजस्व कर्मचारी, ग्राम प्रधान सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें