गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए बैठक में समय निर्धारित
नाला, प्रतिनिधि।प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने को लेकर समय सारणी की रुपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रखंड विकास
गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए बैठक में समय निर्धारित नाला, प्रतिनिधि।
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने को लेकर समय सारणी की रुपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार से गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम होते थे। उसी प्रकार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस में झंडा फहराया जाएगा। विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज फहराने हेतु समय का चयन किया गया। जिसमें सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8:30 बजे झंडा फहराने के पश्चात एल्डर्स क्लब में 8:45, पुलिस अनुमंडल कार्यालय में 8:50,पशुपालन अस्पताल में 8:55, सीएचसी में 9:00, बीआरसी में 9:10, वन क्षेत्र कार्यालय में 9:20, राजस्व ग्राम कचहरी परिसर में 9:30, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:40, थाना परिसर में 9:45, उच्च विद्यालय नाला में 9:55, अंबेडकर मंच परिसर में 10:05, मध्य विद्यालय नाला परिसर में 10:15, इंटर कॉलेज में 10:25, डिग्री कालेज में 10:30, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में 10:45 बजे झंडा फहराया जाएगा। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, नाला एवं कस्तूरबा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रमुख कल्लावती मुर्मू, सीओ कय्युम अंसारी, डाॅ0 रामकृष्ण बाबू, इंटर कॉलेज नाला से प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के शिक्षक सुरोजित भट्टाचार्य, बीपीएम जेएसएलपीएस गणेश महतो सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।