Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsRailway Provides Temporary Halt for Durga-Ara Durga South Bihar Express at Posaitha Station

दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का पोसैता स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव

जामताड़ा में आगामी त्यौहारी सीजन के लिए रेलवे ने पोसैता स्टेशन पर दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के लिए अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया है। यह ठहराव 08.03.2025 से 15.03.2025 तक रहेगा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 8 March 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का पोसैता स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव

जामताड़ा,प्रतिनिधि। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए, रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधापुर मंडल के पोसैता स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13287/13288 दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के लिए एक मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य 08.03.2025 को/से 15.03.2025 तक पोसैता में आध्यात्मिक उत्थान मंडल ट्रस्ट के वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान वहाँ जाने वाले यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाना है। ट्रेन संख्या 13287 (दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस) 08.03.2025 को/से 15.03.2025 तक पोसैता स्टेशन पर 16:08 बजे पहुंचेगी और 16:09 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 13288 (आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस) 08.03.2025 को/से 15.03.2025 तक पोसैता स्टेशन पर 10:01 बजे पहुंचेगी और 10:02 बजे रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें