विश्वकवि टैगोर आज भी है प्रेरणा स्रोत शैक्षणिक संस्थाओं ने किया याद
कुंडहित, प्रतिनिधि।शुक्रवार को मुख्यालय मुख्यालय स्थित भागवत झा आजाद कॉलेज, सिंहवाहिनी प्लस टू एवं मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में विश्व कवि रविंद्र

विश्वकवि टैगोर आज भी है प्रेरणा स्रोत शैक्षणिक संस्थाओं ने किया याद कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार को मुख्यालय मुख्यालय स्थित भागवत झा आजाद कॉलेज, सिंहवाहिनी प्लस टू एवं मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में विश्व कवि रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। तीनों शैक्षणिक संस्थानो में प्राचार्य एवं शिक्षको द्वारा विश्वकवि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कल उन्हें याद किया गया। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहां की विश्वकवि और गुरुदेव के नाम से चर्चित रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है। कहा कि वे एक समाज सुधारक, कवि, नाटककार, उपन्यासकार एवं गीतकार के रूप में जाने जाते थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी शिक्षको ने छात्रों को विश्वकवि रवींद्रनाथ जीवनी और उनकी उपलब्धियां से रूबरू कराया, साथ ही विश्वकवि की लिखी हुई कविताओं का भी पाठ किया गया। तीनों शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भी रविंद्र संगीत पर आधारित एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। रविंद्र जयंती के अवसर पर भागवत जी आजाद महाविद्यालय में गुरुदेव के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर भागवत झा आजाद कॉलेज के प्राचार्य जगदीश कर, पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी, निमाई पद घोष, गणेश हेंब्रम, पूर्ण चंद्र मंडल, सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक मंतोष मंडल, राजेश कुमार यादव वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल एवं शिक्षक गणो के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 01: टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण करते प्रधानाध्यापक। फोटो कुंडहित 02: कार्यक्रम में उपस्थित सिंहवाहिनी प्लस टू के शिक्षक एवं छात्र। फोटो कुंडहित 03: टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण करते प्राचार्य एवं अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।