09 मई को मनाई जाएगी कविगुरु रबीन्द्रना़थ टैगोर की 164 वीं जयन्ती
जामताड़ा,प्रतिनिधि झारखंड बंगाली समिति एवं सेंट एंथोनी स्कूल प्रबंधन की संयुक्त बैठक मंगलवार

जामताड़ा। झारखंड बंगाली समिति एवं सेंट एंथोनी स्कूल प्रबंधन की संयुक्त बैठक मंगलवार की देर शाम को डॉ डी. डी. भंडारी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर डॉ डी डी भंडारी ने कहा कि बैठक में आगामी 09 मई 2025 को 164 वीं रबींद्र जयन्ती मनाने का निर्णय लिया गया। बताया कि निर्णयानुसार रबींद्र जयन्ती के उपलक्ष्य पर सुवह प्रात: सात बजे प्रात भ्रमण करते हुए सर्खेलडीह स्थित विश्व कवि रबींद्रनाथ ठाकुर के मुर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात विद्यालय के स्टेडियम में समारोह पूर्वक विश्व कवि के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा।मौके पर उपाध्यक्ष डॉ कांचन गोपाल मंडल, सचिव चंचल कुमार राय, स्कूल के निदेशक डॉ चंचल भंडारी,रत्ना पाल आदि प्रमुख उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।