प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन,86 मामले सामने आया
नारायणपुर। प्रतिनिधिमनरेगा योजना का समाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में गुरुवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम

प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन,86 मामले सामने आया नारायणपुर। प्रतिनिधि
मनरेगा योजना का समाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में गुरुवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन सुनवाई में मुख्य रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, मनरेगा लोकपाल संजय उपाध्याय, नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव, अंकेक्षण टीम के बीआरपी पंचम प्रसाद वर्मा एवं बाबू मनी मंडल आदि मौजूद थे। जिसमें इस समाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान मनरेगा योजना के कुल 86 मामले सामने आया। जिसका निष्पादन प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में किया गया। इस प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान निर्माण कार्य में प्राक्कलन राशि का निकासी प्राक्कलन से अधिक कर लेने मामले में राशि का रिकवरी किया गया तथा जुर्माना भी लगाया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में कई योजनाओं में माफी पुस्तिका नहीं रहने, तो किसे के अभिलेख अधुरा मिलने जैसे गड़बड़ झाला खुल कर सामने आया। जिसमें गड़बड़ी करने वाले जेई, रोजगार सेवक सहित संबंधित लोगों को जुर्माना लगाने के बाद मनरेगा योजना का संचालन बेहतर ढंग से करने का हिदायत दिया गया।
फोटो नारायणपुर 02:गुरुवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में जनसुनवाई में मौजूद पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।