पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या के विरोध में निकला मशाल जुलूस
नारायणपुर। प्रतिनिधिजम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या की घटना के खिलाफ गुरुवार को भाजपा एवं हिन्दु संगठनों की ओर से मशाल

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या के विरोध में निकला मशाल जुलूस नारायणपुर। प्रतिनिधि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पयर्टकों की नृशंस हत्या की घटना के खिलाफ गुरुवार को भाजपा एवं हिन्दु संगठनों की ओर से मशाल जुलूस निकाल गया। इस दरम्यान पड़ोसी देश पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने एवं आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की मांग की। वहीं पाकिस्तान व आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। इसके बाद लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर सोनू सिंह, संजय मंडल, सुशील पोद्दार, वरूण रवानी, कालीचरण दास, बासुदेव गोस्वामी, द्वारिका प्रसाद सिंह, राजेंद्र मंडल, कैलाश स्वर्णकार, शंभू नाथ, पप्पू मंडल,विजय,राजु मंडल, प्रदीप रजक, मुरलीधर सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो नारायणपुर 02: गुरुवार को पबिया बाजार में निकला मशाल जुलूस।
----------------------------------------------------------------------------
करमाटांड़, प्रतिनिधि।
पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों के द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को करमाटांड़ बाजार में भाजपा नेता महेंद्र मंडल के नेतृत्व में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। मौके पर महेंद्र मंडल ने कहा कि आतंकवादियों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना निंदनीय है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा आतंकवादियों के खात्मा को लेकर उठाये जा रहे कदम सराहनीय है। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सिंधू नदी समझौता को रद्द करना सहित पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े निर्णय लेना स्वागत योग्य कदम है। मौके पर राजेंद्र मंडल, बासुदेव मंडल, दिलीप पंडित, गिराज मंडल, बलबीर यादव, रामप्रसाद मंडल, राजू यादव, राजू मंडल, बिनोद मंडल, चुनु मंडल,विजय मंडल आदि उपस्थित थे।
फोटो करमाटांड़ 01: गुरूवार को करमाटांड़ बाजार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते भाजपाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।