पतना चौक पर किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग
पतना चौक पर बृहस्पतिवार को बरहड़वा और पतना के लोगों ने बांस बल्ला लगाकर चक्का जाम किया। बिंदुधाम मंदिर में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई की मांग की गई। लोगों ने थाना प्रभारी की बर्खास्तगी और...
पतना चौक पर किया चक्का जाम, कार्रवाई की मांग पतना। बिंदुधाम मंदिर में कथित रूप से हुई चोरी के मामले में बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बरहड़वा व पतना के लोगों ने पतना चौक पर बांस बल्ला लगाकर आवगमन को ठप कर दिया। जाम दोपहर 12:49 बजे तक रहा। इस क्रम में अजित साहा ने बताया कि 15 सितम्बर को आरबी पैलेस में बरहड़रवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के साथ हुई बैठक में 48 घंटे के भीतर रांगा थाना प्रभारी व संबंधित पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अनुराग आनंद को न्याय दिलाया के लिए लोग अब सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने थाना प्रभारी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग की। उधर, पतना चौक पर बंद समर्थकों ने पुलिस के विरूद्ध जमकर मोर्चा खोला । रांगा थाना पुलिस व विंदुधाम मंदिर कमेटी के लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की। मौके पर केन्दुआ के परमानंद बाबा, अजित साहा, शत्रुघ्न पोद्दार, रोहित रजक, रमेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसबीच अनुराग आनंद के पिता की ओर से बरहड़वा एसडीपीओ को दिए गये आवेदन पर अबतक केस दर्ज हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए इस संवाददाता ने उनसे (एसडीपीओ) दूरभाष पर बात कर जानकारी लेने का प्रयास किया। हालांकि एसडीपीओ ने तत्काल फोन रिसीव नहीं किया। इस वजह से उनका पक्ष यहां प्रस्तुत नहीं किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।