पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन
जामताड़ा में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने देश में अमन और...
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 25 April 2025 04:46 PM

जामताड़ा। जुमे की नमाज अदा के बाद शुक्रवार को जामताड़ा सुभाष चौक पर मुस्लिम संगठन ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दरम्यान पहलगाम में आतंकवादियो के हमला में स्थानीय नागरिक सहित पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। कहा कि आतंकवाद के खात्मा के लिए माकुल कार्रवायी होनी चाहिए। देश में अमन-चैन कायम करने के लिए आतंकवाद का खात्मा जरुरी है। उन्होने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए धर्म के नाम पर लड़ाने की गंदी राजनीत बंद होनी चाहिए। इस अवसर पर साजिद अंसारी, इरशाद उल हक आरसी सहित अन्य मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।