Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाPolling Preparation in Jamtara Security Measures and Counting Centers Established

मतदान को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट मोड में

जामताड़ा में शनिवार को मतदान के लिए प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर सुरक्षा व्यवस्था की है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जामताड़ा और नल विधानसभा के लिए अलग-अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 22 Nov 2024 03:30 PM
share Share

जामताड़ा प्रतिनिधि। शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग भी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। पाथरचपरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के अंदर तथा बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले के दोनों विधानसभा क्रमशः जामताड़ा तथा नल के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। यही नहीं दोनों में प्रवेश तथा निकासी के लिए अलग-अलग इंतजाम किया गया है। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल के पास थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि मतगणना के दौरान बढ़ाने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त कुमुद सहाय, एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब लगातार मतगणना स्थल की तैयारी का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जामताड़ा विधानसभा के लिए 20 टेबल तथा नाला विधानसभा के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर पदाधिकारी के अलावे मीडिया कर्मी प्रत्याशियों के एजेंट तथा अन्य कर्मियों के लिए अलग-अलग इंतजाम किया गया है। पूरे मतगणना स्थल को वाई-फाई युक्त बनाया गया है। ताकि कार्य के संचालन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें