Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsPolice Raids Illegal Gambling Den in Karamatand Five Arrested

पांच जुआरी गिरफ्तार,12 हजार 480 रूपए नगदी सहित अन्य सामान बरामद

करमाटांड़ थाना की पुलिस ने कठबरारी हटिया मैदान में अवैध जुआ अड्डे पर छापेमारी की, जिसमें पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के आने पर कुछ जुआरी भाग गए। गिरफ्तार आरोपियों से 12,480 रुपये और लूडो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 9 March 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
पांच जुआरी गिरफ्तार,12 हजार 480 रूपए नगदी सहित अन्य सामान बरामद

करमाटांड़,प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्रन्तर्गत कठबरारी हटिया मैदान में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी की। जहां से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भाग निकला। गिरफ्तार आरोपियों में जेरुवा गांव निवासी धनेश्वर पंडित,हेठबंधा निवासी दिलीप यादव,पिपरासोल निवासी प्रदीप पंडित,कठबरारी निवासी हामिद अंसारी एवं नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत सिमरबेड़ा गांव निवासी नवाब मियां शामिल ह। इन आरोपियों के पास 12 हजार 480 रूपए नगद एवं दो जोड़ा लूडो का गोटी बरामद किया गया है। इस संबंध में करमाटांड़ थाना के एएसआई कुलदीप मिंज के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या-24/25 के तहत बीएनएस कि धारा 112(2), 292, 3(5) एवं बंगाल जुआ अधिनियम, 1867 के तहत प्राथमिक की दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें