पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने आठ फीट लम्बी पतंग तैयार की
जामताड़ा,प्रतिनिधि।मकर संक्रांति एवं उत्तरायण के अवसर पर मंगलवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर, जामताड़ा में पतंग बनाने एवं पतंग उड़ाने
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने आठ फीट लम्बी पतंग तैयार की जामताड़ा,प्रतिनिधि।
मकर संक्रांति एवं उत्तरायण के अवसर पर मंगलवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर, जामताड़ा में पतंग बनाने एवं पतंग उड़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जहां कक्षा अष्टम के छात्रों ने तो कमाल ही कर दिया,उन्होंने 08 फीट लम्बी पतंग बना डाली। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय का लोगो बनाया और प्रज्ञान ब्रह्मं लिखा। वही पतंग की पूंछ पर शुभ मकर संक्रांति लिखकर सभी को शुभकामनाएं दीं। पतंग उडाकर उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी पतंग उंचे आसमान में उड़ रही,अपने कठोर परिश्रम कर के अच्छा मकाम हासिल कर हम भी नवोदय विद्यालय का नाम उंचाई तक ले जायेगें। इधर कक्षा सप्तम और कक्षा षष्ठ के बच्चों ने भी बहुत सुंदर पतंग बनाया और उन्हें उडाकर आनंद लिया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ पतंग उडाकर अपने बचपन के दिनों को याद किया। मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने सभी को इस पावन पर्व पर शुभकामना दी एवं कहा कि नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की बात ही कुछ और है। कम से कम संसाधन में बहुत अच्छी चीजें बना डालते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं में असीम क्षमता और रचनात्मकता है। बच्चे यदि इन क्षमताओं का प्रयोग सही दिशा में करते रहें तो उन्हें उनकी मंजिल जरूर मिलेगी।
फोटो जामताड़ा 09: आठ फीट लंबी पतंग को दिखाते आठवीं कक्षा के छात्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।