Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsPhysical Test Preparation for Chowkidar Recruitment in Jamtara DC and SP Review

चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी शुरू, डीसी व एसपी ने लिया जायजा

जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने शनिवार को आउटडोर स्टेडियम में 14 एवं 15 मई को चौकीदार नियुक्ति को लेकर होने वाले शार

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 11 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी शुरू, डीसी व एसपी ने लिया जायजा

चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी शुरू, डीसी व एसपी ने लिया जायजा जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने शनिवार को आउटडोर स्टेडियम में 14 एवं 15 मई को चौकीदार नियुक्ति को लेकर होने वाले शारीरिक जांच(दौड़) को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिय। इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने शारीरिक दक्षता परीक्षा, लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने कहा कि चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराना है।

वहीं चौकीदार नियुक्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सफल संचालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। दौड़ सहित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने का निर्देश: डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रमाण पत्रों की जांच, सहित सभी प्रक्रियाओं का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया। कहा कि संबंधित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन के अलावा अभ्यर्थियों के लिए जगह-जगह पर पानी सहित अन्य व्यवस्था सुविधाओं का उपलब्ध कराना है। वहीं सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। इस निरीक्षण के क्रम में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सुबह 4:30 बजे अभ्यर्थियों के रिपोर्टिंग का समय: मौके पर डीसी ने बताया कि जामताड़ा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन आगामी 14 एवं 15 मई को किया जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 14 मई को फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सभी सफल अभ्यर्थियों जबकि 15 मई को नारायणपुर, करमाटांड़ विद्यासागर एवं जामताड़ा के सभी सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच एवं माप परीक्षा हेतु अलग से प्रवेश पत्र निर्गत किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को प्रातः 04:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगा। ये अधिकारी रहे मौजूद: मौके पर आईटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, परिचारी प्रवर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। फोटो जामताड़ा 06: चौकीदार नियुक्ति को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी का जज लेते डीसी एसपी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें