ऑपरेशन सिंदूर का मिहिजाम में हुआ स्वागत
मिहिजाम, प्रतिनिधि ता के जयकारे लगाए। लोगों ने कहा कि जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान के आतंकियों ने गोलियां बरसाई, उसका जवाब देना जरूरी था।

ऑपरेशन सिंदूर का मिहिजाम में हुआ स्वागत मिहिजाम, प्रतिनिधि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का मिहिजाम के लोगों ने स्वागत किया है। जिले भर में इसे लेकर जश्न मनाया जा रहा है। लोगों ने एक दूसरे के बीच मिठाइयां बांटी और भारत माता के जयकारे लगाए। लोगों ने कहा कि जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तान के आतंकियों ने गोलियां बरसाई, उसका जवाब देना जरूरी था। युवाओं ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की और मासूम लोगों को निशाना बनाया, इसका माकूल जवाब देना जरूरी था।
पाकिस्तान हमेशा कायराना हरकत करता है और आतंकियों को पनाह देता है। इसलिए पाकिस्तान को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।