Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाOperation Satark RPF Seizes Illegal Liquor in Asansol

ऑपरेशन सतर्क के तहत अवैध शराब जब्त

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने आसनसोल में अवैध शराब जब्त की। गश्त के दौरान, गौतम कुमार के पास से 42 सीलबंद विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। गौतम कुमार को जीआरपी आसनसोल को सौंप दिया गया और उसके खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 9 Aug 2024 04:19 PM
share Share

जामताड़ा। ऑपरेशन सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा एक सक्रिय पहल है जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे नेटवर्क में संरक्षा और सतर्कता बढ़ाना है। चोरी, तस्करी और अनधिकृत यात्रा जैसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किया गया यह ऑपरेशन गहन गश्त, औचक निरीक्षण और ट्रेनों और रेलवे परिसरों पर समन्वित छापेमारी पर केंद्रित है। उन्नत तकनीक और खुफिया जानकारी जुटाने का लाभ उठाकर, ऑपरेशन सतर्क यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे संपत्ति की रक्षा करने का प्रयास करता है। 08 अगस्त 2024 को, एक नियमित गश्त के दौरान, एसआई सुभ्रा डे और आरपीएफ पोस्ट आसनसोल पश्चिम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऑपरेशन सतर्क के तहत अवैध शराब को सफलतापूर्वक जब्त किया। गौतम कुमार (33 वर्ष) निवासी मोकामा, बिहार के पास से एक बैग मिला जिसमें 42 सीलबंद विदेशी शराब की बोतलें थीं, जिनकी कुल कीमत 6,360 रुपये है। गौतम कुमार बिना किसी वैध अधिकार के शराब को अवैध रूप से अधिक कीमत पर बेचने के लिए मोकामा ले जा रहा था। उसे जब्त शराब के साथ जीआरपी आसनसोल को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ बीई अधिनियम की धारा 46 ए(बी)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें