Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsOne-Day Training Program for TB Elimination Campaign in Jharkhand

टीबी हारेगा देश जीतेगा को लेकर हुआ प्रशिक्षण

शुक्रवार को कुंडहित के महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अधिकारियों ने टीबी के मरीजों की पहचान और इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 1 March 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
टीबी हारेगा देश जीतेगा को लेकर हुआ प्रशिक्षण

कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड के महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप डीपीसी गौरव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी, बीपीएम सलीम खान, आशीष कुमार चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजरो एवं सहियाओ को प्रशिक्षित किया गया। मौके डीपीसी गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि केंद्र एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत पूरे भारत वर्ष 2025 तक टीबी रोग की उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में टीबी मरीजों की खोज हेतु 100 दिनो का कैंपिंग कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान डायबीटीज पीड़ित, दुबला पतला कुपोषित शरीर वाले, 60 साल से अधिक उम्र, धूम्रपान व शराब का सेवन करने वाले, विगत 3 वर्षों से टीवी मरीज के संपर्क में रहने वाले एवं विगत 5 वर्षों से टीवी पीड़ित मरीजो को चिन्हित कर सहिया के माध्यम से नजदीकी बलगम जांच केंद्र में जांच करवाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं संक्रमित पाए जाने पर इलाज करवाने हेतु प्रेरित करेंगे। सरकार द्वारा टीवी का इलाज करने वाले मरीजों को प्रतिमाह ₹1000 इलाज खत्म होने तक एवं एक बार 750 सौ रुपया सहायता के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। प्रशिक्षण के उपरांत एमओआईसी डॉ मरांडी ने सहियाओं को डोर टू डोर जाकर टीवी सर्वे करने के लिए कहा गया साथ ही रोगियों को इलाज के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें