पदाधिकारियों ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज वज्रगृह का निरीक्षण
जामताड़ा। प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय, 08 सामान्य प्रेक्षक नाला विधानसभा क्षेत्र अभिजित सिंह, सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा वि
पदाधिकारियों ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज वज्रगृह का निरीक्षण जामताड़ा। प्रतिनिधि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुमुद सहाय, 08 सामान्य प्रेक्षक नाला विधानसभा क्षेत्र अभिजित सिंह, सामान्य प्रेक्षक 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र महिंदर पाल, पुलिस प्रेक्षक विवेक सिल सोनी एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी, सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने वज्रगृह की तैयारियों का जायजा लिया। साथ हीं विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान वज्रगृह में चल रहे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्त्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो जामताड़ा 03: वज्रगृह का निरीक्षण करते पदाधिकारी व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।